दिनारा: दिनारा दावथ और सूर्यपुरा प्रखंड में बिन मौसम बरसात ने किसानों की फसल बर्बाद होने की चिंता बढ़ा दी है
Dinara, Rohtas | Oct 31, 2025 दिनारा दावथ और सूर्यपुरा प्रखंड में तीन दिनों से बिन मौसम हुई लगातार बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में खड़ी धान की फसल जहां कटाई के लिए तैयार होने वाली थी, वहीं अचानक हुई वर्षा ने खेतों में पानी भर दिया। इससे कई जगह फसल गिरने लगी है और दाने काले पड़ने की आशंका जताई जा रही है।