छपारा: भीमगढ़ संजय सरोवर बांध के जल भराव क्षेत्र में डूबी महिला, दिन भर के बचाव कार्य के बाद भी नहीं चला पता
Chhapara, Seoni | Oct 11, 2025 भीमगढ़ संजय सरोवर बांध के जल भराव क्षेत्र में डूबी महिला का दिन भर के रेस्क्यू के बाद भी नहीं चला पता. आज दिन शनिवार शनिवार को भीमगढ़ संजय सरोवर बांध के जल भराव क्षेत्र में एक महिला के डूब जाने की सूचना पुलिस को मिली थी जो मोहाली गांव की रहने वाली है जिसको लेकर दोपहर 11:00 से शाम 6:00 बजे तक एसडीआरएफ और छपारा पुलिस के द्वारा रेस्क्यू