चितलवाना: बागोड़ा में सैलरी नहीं मिलने पर कनिष्ठ सहायक ने किया जहर खाकर आत्महत्या
बागोड़ा पंचायत समिति के कनिष्ठ सहायक बे चार माह की सैलरी नहीं मिलने पर जहर खाकर सुसाइड का प्रयास किया। वहीं विकास अधिकारी ने कहा कि सुसाइड का प्रयास उनका परिवार मामला है। 6माह से कार्यालय में नहीं आया ऐसे में सैलरी मिलने का कोई प्रावधान नहीं है। थानाधिकारी हुकमाराम ने बुधवार शाम 7:00 बजे बताया कि अभी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।