धारी: धारी ब्लॉक में रामलीला का आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉक्टर हरीश बिष्ट पहुंचे
Dhari, Nainital | Oct 18, 2025 विधानसभा भीमताल ब्लॉक धारी में संयुक्त श्री रामलीला कमेटी चौखूटा गजार, मझेड़ा , झांजर, पोखरॉड के तत्वाधान में रामलीला का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉक्टर हरीश बिष्ट पहुंचे।