गिर्वा: रेती स्टैंड स्थित आवरी माता मंदिर में धूमधाम से नवरात्रि स्थापना की गई, भक्तों ने माता के 9 स्वरूपों का पूजन किया
Girwa, Udaipur | Sep 22, 2025 रेती स्टैंड स्थित आवरी माता मंदिर में धूमधाम से कि गई नवरात्रि स्थापना, भक्तों ने किया माता के 9 स्वरूपों का पूजन रेती स्टैंड स्थित आवरी माता मंदिर में नवरात्रि की धूमधाम से शुरुआत हुई। शुलधारिणी सेना द्वारा 9 इको-फ्रेंडली स्वरूपों की मूर्तियाँ स्थापित की गईं। भक्तों ने घट स्थापना के साथ पूजा-अर्चना की और आगामी 9 दिन तक विभिन्न स्वरूपों की पूजा होगी।