शाजापुर: शाजापुर के नयापुरा में मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, 4-5 लोग घायल, पुलिस ने मामला दर्ज किया
शाजापुर के नयापुरा में रविवार रात एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, कोतवाली थाना क्षेत्र में रात 10 बजे दीवार में कील ठोकने को लेकर दो पड़ोसी परिवारों में झगड़ा हो गया। सईद खा ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोसी सकील खा दीवार में कील ठोक रहे थे। सईद ने दीवार हिलने की शिकायत करते हुए ड्रिल मशीन का उपयोग करने की सलाह दी। इस बात पर सकील खा भड़क गए।