पसौरी गांव में भालू के हमले में कुम्हार समाज के बुजुर्ग घायल, तालाब के किनारे मचा हड़कंप
रविवार दोपहर करीब 4 बजे पसौरी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के ही श्री दिलभजन जाती (कुम्हार) पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार श्री दिलभजन अपने घर के पास स्थित तालाब के मेड पर टहल रहे थे, तभी झाड़ियों से निकले भालू ने उन पर झपट्टा मार दिया और उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। हमले के बाद ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए भालू को तालाब की ......