26 सितंबर की हिंसा के आरोपी नदीम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाया गया जिला अस्पताल।पुलिस नदीम को पीसीआर रिमांड पर लाई थी जिला अस्पताल।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नदीम से 4 घंटे की गई पूछताछ।एसपी सिटी सीओ फास्ट सीओ थर्ड के साथ जिला अस्पताल में कई थानो का पुलिस फोर्स मौजूद।कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल में हुई नदीम का मेडिकल कराया।