सिवनी: नर्मदा कथा के दौरान विवाद, साध्वी ऋचा गोस्वामी पर हमला, चोटें आईं, सनातनियों में रोष, कार्रवाई की मांग
सिवनी जिले के घंसौर थाने के बिनौरी गांव में आयोजित नर्मदा कथा के दौरान टेंट संचालक और कथा वाचक का आपस में विवाद हो गया जिसके दौरान कथा वाचक साध्वी ऋचा गोस्वामी पर टेंट संचालक ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ आधी रात को हमला कर दिया साध्वी ऋचा गोस्वामी को इस हमले में चोट आईं हैं। पूरी घटना के बाद साध्वी ऋचा गोस्वामी ने घंसौर थाने में पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध