पूह: किन्नौर के शासो समीप देवधूम लाबचा का पुनर्निर्माण किया गया, बौद्ध धर्म गुरु मौके पर रहे मौजूद
Poo, Kinnaur | Sep 21, 2025 ज़िला किन्नौर के शासो समीप जगह से रविवार सुबह 9:10 बजे के आसपास तस्वीरें सामने आई है।जहाँ बौद्ध धर्म गुरुओं ने पवित्र जगह पर देवधूम लाबचा का पुन निर्माण किया है।ताकि इस जगह पर वाहनों पैदल राहगीरों की आवाजाही के दौरान सूख शान्ति बनी रहे।इस जगह पर सफर व अन्य कार्यों के दौरान सैकड़ो लोग रुककर पूजा पाठ कर अपनी व धरती लोक की सूख समृद्धि की कामनाये भी करते है।