झांसी: मानिक चौक में दो कपड़ा व्यापारियों के बीच हुई मारपीट,वीडियो वायरल
Jhansi, Jhansi | Mar 26, 2025 कोतवाली थाना क्षेत्र के मानिक चौक में बुधवार को शाम करीब 7:00 बजे दो कपड़ा व्यापारियों के बीच जोरदार मारपीट हुई है। बताया जा रहा है कि ग्राहकों को बुलाने के चक्कर में दो कपड़ा व्यापारी आपस में भिड़ गए और तू-तू मैं- मैं होने के बीच मारपीट शुरू हो गई। वहां मौजूद लोगों में से किसी ने वीडियो बना लिया और इस सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं सीओ सिटी स्नेह तिवारी ने कहा कि वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।