दुल्हारा धान खरीदी केंद्र पर भारी अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैं। रविवार की शाम करीब 4 बजे धान बेचने पहुंचे किसानों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि केंद्र पर व्यवस्थाएं पूरी तरह से बदहाल हैं। किसानों से ही धान की तोलाई और अन्य काम कराए जा रहे हैं। किसानों का कहना है कि खरीदी केंद्र पर न तो पर्याप्त कर्मचारी मौजूद रहते हैं और न ही किसानों की सुविधा है।