ड्रमंडगंज के सेमरा कला गांव के सिवान में स्थित पुराने कुएं में रविवार सुबह करीब 8.00बजे 4 दिन से गायब हुए अधेड़ का शव मिलने पर ग्रामीणों में हड़कंप गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त लल्लू उर्फ सिंघाड़ा निवासी अमदह के रूप में हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।