लखीमपुर: लखीमपुर शहर में होने वाले दशहरा मेला के दुकानदारों ने बढ़े हुए किराएदार घटाने और मेला अवधि बढ़ाने की मांग उठाई
लखीमपुर शहर में होने वाले दशहरा मेला के दुकानदारों ने बढ़े हुए किराएदार घटाने और मेला अवधि बढ़ाने की मांग उठाई । आज 22 सितंबर 2025 दिन सोमवार समय करीब 4:15 पर नगर पालिका पहुंचकर की मेला अध्यक्ष से मुलाकात। बताई अपनी समस्या।