मिल्कीपुर: खण्डासा में प्राचीन मंदिर पर शराबियों का जमावड़ा, मंदिर परिसर में पड़ी शराब की बोतल का वीडियो आया सामने
मिल्कीपुर के ग्रामपंचायत खण्डासा में स्थित प्राचीन मंदिर परिसर शराबियों का अड्डा बन गया है। स्थानीय लोगों का दवा है कि रात होते ही मंदिर पर शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। रविवार शाम 3:48बजे, मंदिर परिसर का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में मंदिर परिसर में तमाम खाली सीसी, बोतल व गिलास पड़े है। लोगों का कहना है कि इस तरह के अमर्यादित कृत्य से ठेस पहुंच रही।