मिर्ज़ापुर: करनपुर चौकी से 50 मीटर की दूरी पर चोरों ने 23 भेड़ें चुराईं, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, पीड़ित ने लगाई गुहार
देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के करनपुर पुलिस चौकी से 50 मीटर की दूरी से 23 भेड़ की चोरी हो गई घटना गुरुवार शुक्रवार की देर रात 2:00 बजे की है जिससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। पीड़ित भेड़ पालक रामजतन पाल और गोपी पाल जो ग्राम समोगरा के निवासी है बताया कि। करनपुर पुलिस चौकी के पास लगभग 200 भेड़ के साथ सो रहे थे 23 भेड़ रात में चोर उठा ले गए।