सपोटरा: कुडगांव पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को महिला उपभोक्ता को थाने पर किया सुपुर्द
कुड़गांव थाना पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को महिला उपभोक्ता को कुड़गांव थाने पर बुलाकर सुपुर्द कर दिया।थाना अधिकारी चंचल शर्मा ने शुक्रवार सुबह 11:00 बजे बताया कि एसपी लोकेश सोनवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अभियान के तहत CEIR पोर्टल पर दर्ज शिकायत के आधार पर माया पत्नि भारत लाल बैरवा निवासी रीछोटी के गुम हुए मोबाइल को सुपुर्द किया गया।