चेनारी: चेनारी थाना अंतर्गत किनरचोला गांव में विवादित जमीन पर धान कटाई को लेकर दो पक्षों में हुई गोलाबारी की सूचना
Chenari, Rohtas | Nov 19, 2025 चेनारी थाना अंतर्गत किनरचोला गांव में विवादित जमीन पर धान कटाई को लेकर दो पक्षों में कई राउंड हुई गोलाबारी घटना के सूचना मिलते ही मौके पर डीसीएलआर डीएसपी दिलीप कुमार एसडीएम आशुतोष रंजन अंचलाधिकारी पूजा शर्मा थाना अध्यक्ष रंजन कुमार के अलावा चेनारी शिवसागर के साथ कई स्थानो की पुलिस पहुंची जिससे बड़ी घटना टल गई किसी तरह की गोलीबारी की घटना से पुलिस इनकार रही