आज रविवार को 10 बजे भभुआ मोहनिया पथ पर परसिया पेट्रोल टंकी के पास स्कॉर्पियो व बाइक की जोरदार टक्कर में चार की मौत हो गई। सभी की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के बारे गांव निवासी 18 वर्षीय आदित्य तिवारी 18 वर्षीय आदर्श कुमार, 23 वर्षीय वीरेंद्र यादव एवं 22 वर्षीय विकास कुमार बताया जाता है। सभी के शव का सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम कराया गया है।