नैनीताल: भीमताल में राजस्व विभाग ने अवैध निर्माण और कटान पर कार्रवाई करते हुए JCB को किया ज़ब्त
नैनीताल जिले के भीमताल में राजस्व विभाग ने शनिवार को अवैध निर्माण और अवैध कटान पर कार्रवाई करते हुए ना केवल चालान की कार्यवाही की बल्कि अवैध रूप से खनन कर रही जेसीबी को भी सीज कर दिया।मामले में उप जिलाधिकारी नवाजिश खालिक ने बताया क्षेत्र में लगात भूमि पर अवैध कबजा ओर पेड़ों के कटान की शिकायत मिल रही थी,जिसको देखते हुए राजस्व विभाग नैनीताल के कानूनगो हेतरा