मानपुर: सीता कुंड मंदिर परिसर में पिंड दानियों के वाहनों से अवैध वसूली, मुकदमा दर्ज
Manpur, Gaya | Sep 15, 2025 पितृपक्ष मेले के सीता कुंड मंदिर परिसर समेत कई जगहों पर पिंड दानियों के वाहनों से बाइक ऑटो पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। जहां जिसको लेकर अंचल अधिकारी सुबोध कुमार ने मुफस्सिल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने सोमवार को 3:00 बजे बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की अनुसंधान की जा रही है।