हरसूद: प्राथमिक शाला पलानी माल के शिक्षक को अन्यत्र शाला में पदस्थ करने की ग्रामीणों ने की मांग
Harsud, Khandwa | Sep 16, 2025 ग्राम पलानी माल में स्थित प्राथमिक शाला के एक शिक्षक को अन्यत्र शाला में पदस्थ करने की मांग मंगलवार दोपहर 12:30 के लगभग ग्रामीणों ने नया हरसूद में आहूत जनसुनवाई में की। हरसूद एसडीएम को सौंपे आवेदन में ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक शाला पलानी माल के शिक्षक कि जब से शाला में पद स्थापना हुई है तब से ही उनके द्वारा शाला के कार्य में अनियमितता की जा रही है।