धनबाद/केंदुआडीह: धनसार थाना क्षेत्र में प्रेमी जोड़े की शादी से पहले हंगामा, प्रेमिका के परिजनों ने सड़क पर किया प्रदर्शन
धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र में प्रेमी जोड़े की शादी से पहले हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। प्रेमिका के परिजनों ने सड़क पर हंगामा किया, जिससे यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने पहुंचकर प्रेमी जोड़े को परिजनों से छुड़ाकर थाने ले गई और दोनों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया।