चेनारी: चेनारी मनरेगा भवन में विशु्त्री की बैठक में कई पदाधिकारी रहे गायब
Chenari, Rohtas | Sep 16, 2025 आज दिन मंगलवार को 2:00 के करीब चेनारी मनरेगा भवन के सभागार में विशु्त्री की बैठक आयोजित की गई बैठक के दौरान कई पदाधिकारी गायब रहे विशु्त्री के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुशवाहा ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि गायब रहने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध स्पष्टीकरण मांगा जाएगा