मरकच्चो: विधायक ने मरकच्चो के बांसडीह में श्मशान घाट तक जाने वाली सड़क का भूमि पूजन किया
मरकच्चो प्रखंड के आदर्श ग्राम चोपनाडीह पंचायत के ग्राम बांसडीह में मुख्य सड़क से श्मशान घाट तक तथा सुखदेव यादव के घर से पुराना आहर तक जाने वाले ग्रामीण पथ का भूमि पूजन रविवार को 2 बजे विधायक डा. नीरा यादव ने फीता काट व नारियल फोड़ कर की।