चौसा: चौसा प्रखंड में एसएच 58 पर भीषण सड़क हादसा, पाँच लोग ज़ख्मी, चार की हालत नाज़ुक
चौसा प्रखंड स्थित एसएच-58 पर घोषई पुल के पास शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में चार लोगों की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।