मऊरानीपुर: मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में विधवा महिला ने ससुराल के बाहर धरना दिया, हिस्सा न मिलने का लगाया आरोप
सोमवार की सुबह 8 बजे खबर मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक विधवा महिला ससुराल के बाहर धरने पर बैठ गई है।महिला का आरोप है कि ससुराल के लोग उसे पति की संपत्ति में हिस्सा नहीं दे रहे हैं।पिछले तीन दिनों से महिला सड़क किनारे धरने पर डटी हुई है।पीड़िता का आरोप है कि ससुरालीजन उसे घर से निकाल चुके हैं और उसका वैधानिक हिस्सा नहीं दे रहे।