गुरुग्राम: सड़क गड्ढों में तब्दील, सीवर के पानी से भरी, बसई रोड टूटने से लोग परेशान
गुरुग्राम में बसई रोड टूटी होने से लोगों को परेशानी उठाने पड़ रही है व जाम से जूझना पड़ रहा है। यह सड़क करीब एक माह पहले तीन जगह पर धंस गई थी। नगर निगम ने सिवर लाइन ठीक कर दिया था, उसके बाद अभी तक सड़क को ठीक नहीं किया गया है। वाहन चालकों को एक ही साइड से आना जाना पड़ रहा है। दूसरी ओर की सड़क गड्ढे में तब्दील है व सीवर का पानी भरा हुआ है