गोमिया के कंडेर पंचायत में जंगली हाथियों की झुंड ने उत्पात मचाया है।हाथियों ने कई दीवारें तोड़ते हुए कई सामग्री नष्ट कर दिए।इधर हाथियों की आगमन से ग्रामीणों में दहशत है।रविवार समय लगभग एक बजे बताया गया कि बीते कई दिनों से इन्ही जंगली हाथियों ने गोमिया के विभिन्न पंचायतों में उत्पात मचा रहे है।