आष्टा: सेना का हॉट एयर बैलून आष्टा से पुणे के लिए रवाना, भोपाल से 830 किमी की यात्रा कर महू में करेगा रात्रि विश्राम
Ashta, Sehore | Dec 1, 2025 भारतीय सेना का हॉट एयर बैलून आज सोमवार सुबह 9:00 बजे आष्टा से पुणे के लिए रवाना हुआ यह बैलून भोपाल से पुणे तक की 830 किलोमीटर की यात्रा पर है सोमवार को यह आष्टा से लगभग 135 किलोमीटर की दूरी देखकर महू पहुंचेगा जहा मंगलवार को रात्रि विश्राम करेगा।