गुमला जिला हसीन वादियों के बीच बसा है।यहा चारों ओर हरे पेड़-पौधे,जंगल,पहाड़, नदियां हैं।साथ ही जिले में काफी संख्या में पर्यटन स्थल,धार्मिक स्थल,ऐतिहासिक धरोहर,नदी , झरना डैम आदि भी हैं।इन्हीं प्रमुख स्थलों में से एक है गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड स्थित अपर शंख जलाशय.जिसे लोग नवगई डैम के नाम से भी जानते हैं।ये डैम चारों ओर हरे भरे पेड़-पौधे के बीच मनमोहक है