नरवर नगर सहित सम्पूर्ण देश में आज देवउठनी एकादशी धूमधाम से मनाई गई,नगर में कल से ही गन्नों की आवक शुरू हो गई थी नगर में इस बार अधिक गन्नों की भरमार होने से लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा, पिछली बार गन्ना कम होने से प्रति गन्ना 40 रुपए बिका था आज सभी लोगों ने अपने परिवारो के साथ देव एकादशी मनाई, आज से हिन्दू धर्म में विवाह आरम्भ हो गए हैं