सूरतगढ़: कट नंबर 10 में किसान ने बनाया अवैध बंधा, स्कूल और ढाणियों के डूबने का खतरा, एसडीएम से की गई शिकायत
सूरतगढ़ के समीप टीलावाली डेर के कट नंबर 10 में एक किसान द्वारा अवैध रूप से बंधा बना लेने का मामला सामने आया है। इसे लेकर लोगों ने आपत्ति जताते हुए बुधवार दोपहर उपखंड अधिकारी से बंधे को हटाने की मांग रखी। किसानों का आरोप है कि कट में अवैध बंधा बना लेने के कारण स्कूल और ढाणियों के डूबने का खतरा हो गया है, ऐसे में से इसे हटाया जाए।