बुदनी: वार्ड 10 आदिवासी मोहल्ले में 5 महीने से नाली अधूरी, लोगों में आक्रोश
Budni, Sehore | Nov 12, 2025 वार्ड क्रमांक 10 के बुधनी घाट स्थित आदिवासी गोडी मोहल्ले में लगभग 4 से 5 महीने पहले लोगों के घरों के पानी की निकासी के लिए एक कच्ची नाली खोदी गई थी। इसे कुछ ही समय में पक्का बनाया जाना था, लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद भी नाली निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। नाली अधूरी होने के कारण गंदा पानी मोहल्ले लोगों के घरों में घुस रहा है, नाली से लगे उनके घरों को ख