संगरिया के मुख्य बस स्टैंड के पास स्थित वर्षों पुराने एक पीपल के पेड़ को काटने पर लोगों में आक्रोश पाया जा रहा है। मंगलवार सुबह 11 बजे इसके विरोध में प्रदर्शन करते हुए लोगों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लोगों ने चेतावनी दी है कि पेड़ काटने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही की जाए। कार्यवाही न होने पर आंदोलन करने की बात कही है।