डिबाई: मिशन शक्ति-5.0 अभियान के अंतर्गत थाना डिबाई की मिशन शक्ति टीम ने गंगा नदी में डूबने जा रही एक महिला की बचाई जान
महिला दिनांक 13.10.2025 को अपने पति से कहा-सुनी होने पर आत्महत्या करने हेतु गंगा नदी मे कूदने जा रही थी। जिसकी जान बचाकर थाना डिबाई मिशन शक्ति टीम द्वारा महिला व उसके पति की मध्यस्ता कराकर महिला को उसके पति के सुपुर्द कर सकुशल रवाना किया गया।