बुंडू: इचाहातू गांव के पास बाड़ेबुरु पहाड़ी जंगल में एक हाथी कुएं में गिरा
Bundu, Ranchi | Nov 4, 2025 मंगलवार सुबह बुंडू रेंज के इचाहातू गांव के समीप बाड़ेबुरु पहाड़ी जंगल के एक कुआं में हाथी गिर गया था। झुंड के अन्य हाथियों ने रेस्क्यू कर अपने साथी को कुएं से बाहर निकाला। इस पहाड़ी जंगल में 12 से 15 हाथियों का झुंड है।