गोड्डा: बढ़ौना बगीचा के पास दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर, सदर अस्पताल में इलाज जारी
Godda, Godda | Sep 26, 2025 शुक्रवार की शाम बढ़ौना बगीचा के समीप एनएच 133 ए में दो बाइक के धक्के मइन एक बाइक सवार बुरी तरह घायल होकर सड़क पर गिरा हुआ था। बड़हरा निवासी संतुलन सिंह अपने मित्र के साथ बाइक से महागामा जा रहे थे। उनलोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुँचाया। घायल के मोबाइल पर फोन आने के बाद पता चला कि उसका नाम देवानंद साह है जो बाबूपुर गाँव का रहने वाला है। घरवालों को सूचना दे दी गयी ह