उदयपुर जिले की खेरवाड़ा थाना पुलिस व डीएसटी की टीम ने नेशनल हाईवे पर कार्रवाई करते हुए एक अवैध शराब से भरी पिकअप को जब्त किया। गुरुवार शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार डीएसटी व पुलिस की कार्रवाई में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी तस्कर गाजर की आड में अवैध शराब को तस्करी करके गुजरात लेकर जारहा था। सूचना पर थानाधिकारी दलपत सिंह ने कार्रवाई की।