धमतरी: फर्जी एंटी करप्शन ब्यूरो अधिकारी बनकर एक घर में घुसे तीन लोग, रुद्री थाना में मामला दर्ज
रुद्री थाना से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सोरम निवासी कोनाल साहू के घर में 25 नवंबर को तीन अज्ञात व्यक्ति घुस गए थे। और अपने आप को एंटी करप्शन ब्यूरो का अधिकारी बता कर छापा मारने आये है कहा। वही कोनाल साहू को गोली मारने और जेल में डालने की धमकी दिया। साथ ही घर में रखें एक लैपटॉप, एक वन प्लस पैड, 8 मोबाइल अपने साथ ले गए।