कोंडागांव: चान्दाबेड़ा और छिन्दलीबेड़ा में आयोजित जोन स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन में शामिल हुए जिला पं. सदस्य जयलाल नाग
कोण्डागांव जिले के फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम चान्दाबेड़ा और छिन्दलीबेड़ा में जोन स्तरीय तीन दिवसीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य जयलाल नाग शामिल हुए. इस खेल प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलो के सेंकड़ों विद्यार्थियों ने कबड्डी, खो खो, वॉलीबॉल, सहित कई खेलों का आयोजन किया गया.