बेरला: खाद्य मंत्री ने गृह ग्राम कुंरा में शासकीय कन्या बालक प्राथमिक शाला द्वारा आयोजित न्योता भोज कार्यक्रम में भाग लिया
Berla, Bemetara | Sep 20, 2025 कुंरा के शा, कन्या बालक प्राथमिक शाला के द्वारा आयोजित न्योता भोज कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के खाद्य मंत्री दादा बघेल हुए शामिल खाद्य मंत्री ने स्कूली बच्चों के साथ में बैठकर भोजन किया ग्रहण।