चुनार: अहरौरा पुलिस ने युवती को बहला-फुसलाकर भगाने, दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन के मामले में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अहरौरा पुलिस ने युवती को बहला फुसलाकर भगाने, दुष्कर्म करने और धर्म परिवर्तन के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 7 जनवरी 2026 को एक व्यक्ति ने नामजद अभियुक्त के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आसिफ जमाल पुत्र करीमुद्दीन उर्फ कल्लू निवासी थाना जिगना को गिरफ्तार कर लिया।