मंझनपुर: भरसवा विद्यालय में यूट्यूब की जगह गूगल खोलने पर टीचर ने बच्ची को दी सजा, बच्ची बीमार हुई, जिला प्रशासन से की गई शिकायत
भदवा के रहने वाले चन्द्रमा ने शुक्रवार जिला प्रशासन से भरसवा आश्रम पद्धति विद्यालय स्टाफ़ की शिकायत की है।बताया- डिजिटल क्लास में यूट्यूब के जगह गूगल खुलने पर बेटी अनुराधा को टीचर मीना ने इतना अप-डाउन कराया कि बीमार हो गई।स्टाफ़ ने इलाज नहीं करवाया।हालत गंभीर हुई तो अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।स्कूल हेड पुष्पा पर भी गम्भीर आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है।