हलसी: बरहरा गांव से हलसी थाना पुलिस ने दो इश्तियारी वारंटियों को किया गिरफ्तार, पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा
हलसी थाना के पुलिस ने बरहरा गांव से दो इश्तिहार वारंटी को गिरफ्तार कर गुरुवार अपराह्न 2 बजे उसे हलसी थाना से पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा है. पुलिस के मुताबिक मामले में बरहरा गांव के रहने वाले जयजय राम यादव एवं सागर यादव को गिरफ्तार किया गया है. दोनों वारंटी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. इनके खिलाफ कोर्ट द्वारा इश्तिहार वारंट जारी किया गया है.