कर्वी: रसिन गांव के पहाड़ में स्थित चंडी माहेश्वरी के प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार की मांग उठाई युवाओं ने
चित्रकूट जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर रसिन गांव में स्थित है चंडी माहेश्वरी का प्राचीन मंदिर । उक्त मंदिर बहुत तेजी से खंडहर में तब्दील हो रहा है । इसके जीर्णोद्धार हेतु युवाओं ने आवाज उठाई है ।