झारडा: झारड़ा नगर में नवरात्रि उत्सव के साथ गरबा-डांडिया उत्सव धूमधाम से मनाया गया
Jharda, Ujjain | Sep 30, 2025 झारड़ा नगर में नवरात्रि उत्सव में प्रतिदिन मां जगदंबा की महा आरती के पश्चात गरबा उत्सव प्रतिदिन किया जा रहा है जिसमें छोटी-छोटी बालिकाओं द्वारा गरबा उत्सव किया जाता है जिसमें घाट मोहल्ला, नाग मंदिर, चम्पेश्वर मंदिर ,कुमावत मोहल्ला, घाटी मोहल्ला, टेंशन चौराहा, इंदोख चौपाटी, गुरु कॉलोनी, कालिका माता मंदिर, सभी जगह माता जी की महा आरती के पश्चात महाप्रसाद का