खिलचीपुर: देवोत्थान पूजन के साथ शुरू हुए मांगलिक कार्य, एकादशी पर महिलाओं ने की घर पर पूजा-अर्चना
छापीहेड़ा में शनिवार की रात 8 बजे नगर व ग्रामीण क्षेत्र में देवोत्थान एकादशी (देव दीपावली) का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। देवोत्थान एकादशी पर लोगों ने गन्ना की पूजा की। गन्ने का घर में आंगन के बीचोंबीच मंडप लगाकर उसके नीचे ठाकुरजी को बैठाकर उनकी पूजा-अर्चना की। पूजा के दौरान ठाकुरजी को आग से तपाए जाने का भी प्रावधान है। माना जाता है ।