ब्लॉक सभागार लालगंज में बृहस्पतिवार दोपहर बाद 1:00 बजे विकास खंड स्तरीय कृषि निवेश मेला गोष्ठी का आयोजन किया गया। मेले में कृषि विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों और विषय विशेषज्ञों ने किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, सरकारी योजनाओं और अनुदान और रोजगार परक नवाचारों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपना दल एस के पूर्व अध्यक्ष रमाकांतपटेल ने किया।