बारुन: सर्वेश्वरी समूह आश्रम का 65वां स्थापना दिवस मनाया गया, मानव सेवा को लेकर किया गया जागरूक
बारुण में स्तिथ सर्वेश्वरी समूह आश्रम का रविवार को 65 वां स्थापना दिवस मनाया गया.समारोह में सुबह सदस्यों ने शाखा परिसर में श्रमदान कर प्रभातफेरी निकाली.समूह के सदस्यों ने वाहनों से प्रभातफेरी निकालकर मानव सेवा का संदेश दिया.प्रभात फेरी बारुण आश्रम से निकलकर मोहंगनज,मस्तूल बारुण,बरुआ पुल,केशव मोड़ सहित विभिन्न मार्गों से भ्रमण करते हुए वापस आश्रम पहुंचा.